UP Parivar Kalyan Card 2023 FAMILY ID-EK PARIVAR EK PAHCHAN

यूपी परिवार कल्याण कार्ड 2023: UP Parivar Kalyan Card 2023,ऑनलाइन Apply 2023

UP Parivar Kalyan Card 2023 : हर परिवार को रोजगार देने की मुहिम को लेकर बड़ा अपडेट :

UP Parivar Kalyan Card 2023 -उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हर परिवार को रोजगार से जोड़ने और पात्र व्यक्तियों  तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू की गई परिवार कल्याण योजना (Parivar Kalyan योजना) जल्दी रफ्तार पकड़ेगी। भारतीय जनता पार्टी ने लोक कल्याण संकल्प पत्र में सत्ता में आने पर उत्तर प्रदेश के हर परिवार के एक सदस्य को रोजगार दिलाने का वादा किया था। इसी उद्देश्य से योगी सरकार ने परिवार कल्याण योजना संचालित करने का निर्णय किया है।

UP Parivar Kalyan Card 2023 -परिवार कल्याण योजना के तहत उत्तर प्रदेश के सभी परिवारों की परिवार आइडी बनाई जाएगी। परिवार आइडी के माध्यम से प्राप्त एकीकृत डाटाबेस के आधार पर रोजगार से वंचित परिवारों को चिन्हित कर उन्हें रोजगार के अवसर प्राथमिकता पर उपलब्ध कराए जाएंगे। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के लोगो का कल्याण करने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जाता है। इन योजनाओं के माध्यम से प्रदेश के लोगो  को आर्थिक एवं सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जाती है। हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यूपी परिवार कल्याण कार्ड  लॉन्च करने का निर्णय लिया गया है। UP Parivar Kalyan Card के माध्यम से प्रदेश के प्रत्येक परिवार को एक पहचान पत्र प्रदान किया जाएगा। जिसके माध्यम से परिवारों को पहचान की जाएगी एवं उनको योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा। इस लेख में आपको यूपी परिवार कल्याण कार्ड 2023 का पूरा ब्यौरा प्राप्त होगा। आप इस लेख को पढ़कर उत्तर प्रदेश परिवार कल्याण कार्ड 2023 ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया से अवगत हो सकेंगे।

सरकारी योजनाओं में आवेदन के लिए आईडी ही होगी पर्याप्त

UP Parivar Kalyan Card 2023 – मुख्य सचिव द्वारा जारी आदेश के मुताबिक मौजूदा समय में प्रदेश में रह रहे 3.59 करोड़ परिवारों के 15 करोड़ लोगों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ मिल रहा है। इन परिवारों की राशनकार्ड संख्या ही फैमिली आईडी होगी। जो लोग राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के दायरे में नहीं हैं और उनका राशन कार्ड नहीं है, उन्हें ही फैमिली आईडी पोर्टल www.familyid.up.gov.in के माध्यम से फैमिली आईडी लेनी होगी। भविष्य में लोगों को इस आईडी से सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में आसानी होगी। जो परिवार सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले रहे हैं, वे भी फैमिली आईडी प्राप्त कर सकते हैं। इस परिवार आईडी से सभी विभागों की सरकारी योजनाओं के डेटाबेस से एक साथ जोड़ा जाएगा। ऐसे में जब कोई भी व्यक्ति सरकारी योजनाओं के लिए आवेदन करेगा तो उसे अपने सभी अभिलेखों को स्कैन करके अपलोड करने की जरूरत नहीं होगी। परिवार आईडी से ही काम चल जाएगा। परिवार आईडी पोर्टल पर आधार आधारित ई-केवाईसी की सुविधा भी उपलब्ध है।

ऐसे बनवा सकेंगे परिवार आईडी

UP Parivar Kalyan Card 2023परिवार का कोई भी व्यस्क सदस्य अपने और परिवार के बाकी सदस्यों के लिए पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। व्यक्ति खुद भी आवेदन कर सकता है। इसके अलावा जनसुविधा केंद्रों व ग्राम सचिवालयों में भी आवेदन करवाए जा सकते हैं। जनसेवा केंद्रों से आवेदन करने पर 30 रुपये रुपये फीस लगेगी। आवेदन के सत्यापन की प्रक्रिया ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल की तरह होगी। परिवार और परिवार के सदस्यों का सत्यापन शहरी क्षेत्रों में उप जिलाधिकारी लेखपाल के माध्यम से करेंगे। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में खंड विकास अधिकारी संबंधित ग्राम पंचायत अधिकारी या ग्राम विकास अधिकारी के माध्यम से करेंगे।

अगर आप अपना परिवार कल्याण कार्ड बनवाना चाहते है तो सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पे जा के signup करना है आपको अपना नाम और आपके आधार से जुदा मोबाइल number दर्ज करना है इसके बाद आपके नो पर otp आयगा और otp दर्ज करने के बाद id बन जायगी।

अब आपको sign इन पे जाकर अपना आधार से जुडा नंबर दर्ज कर देना है और लोगिन कर लेना है इसके बाद आपसे आपका आधार नो मांगेगा दर्ज कर लेना है फिर आपके आधार से जुड़े नंबर पर फिर otp जायेगा दर्ज कर लेना है इसके बाद आपको ऐड मेम्बर पे जाके उनका आधार नंबर दाल देना और आपकी तरह ही उनके आधार से जुड़े नंबर पे otp जायगा दर्ज करके आप सभी परिवार के मेम्बर जोड़ लेना है ये सब करने के बाद आपको अपना पता सही से दर्ज कर लेना है इसके बाद आपको एक प्रिंट प्राप्त होगा ।

इसके बाद आपको फाइनल सबमिट कर देना है फाइनल सबमिट के बाद आपको एक अस्थाई id मिल जायगी और और एक ट्रैकिंग id मिलेगी जो SDM के पास वेरीफाई होने के लिए जाती है जिसे आप ट्रैक भी कर सकते है जिसका लिंक में मैंने दे दिया है।

CLICK HERE

UP Parivar Kalyan Card  2023 – राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राशन कार्ड धारकों को परिवार आईडी बनवाने की जरूरत नहीं होगी। राशन कार्ड आईडी ही परिवार आईडी होगी।राशन id वालो को sign up पे जा के किसी एक मेम्बर के नाम से id बना लेनी है id बनाते ही उन्हें लोगिन करने के बाद परिवार id प्राप्त हो जायगी ।

जिसपे क्लिक करके आप अपनी परिवार id प्राप्त कर सकते है इसको वेरीफाई कराने के जरुरत नही पड़ेगी ।

भाइयो अगर पोस्ट अच्छी लगी हो और आपके काम आये तो आप PLS हमारे सोशल मीडिया अकाउंट पे जा के हमें LIKE,FOLOW और सब्सक्राइब जरुर कर लेना ताकि हम आगे भी ऐसी ही पोस्ट लाते रहे , धन्यवाद