BBPS Services on Digital Seva Portal

BBPS Services on Digital Seva Portal|CSC BBPS BILL PAY|CSC ELECTRICITY PAYMENT|CSC BILL SCEME|CSC BBPS BILL COMMISSION

BBPS Services on Digital Seva Portal : हेल्लो दोस्तों आपका हमारे ब्लॉग में फिर से एक बार स्वागत है , आज हम बात करने वाले है CSC से होने वाले बिल पेमेंट की, CSC ने BBPS पे कमीशन को बढ़ा दिया है जहाँ पहले आपको UPPCL के बिल पे सिर्फ 5 रुपये मिलते थे, वही अब आपको CSC से UPPCL का बिल जमा करने पे अब 0.50% जो की 80:20 के अनुपात में मिलेगा FOR EXAMPLE : अगर 100 रुपये का कमीशन आया UPPCL से तो CSC 100 रुपये का 20 रुपये रखेगी बाकि 80 रुपये आपको दे देगी |अतः लास्ट में आपको फ्लैट 0.40% का कमीशन प्राप्त होगा जो कि और कंपनी के मुकाबले बहुत ज्यादा है |

BBPS Services on Digital Seva Portal : CSC द्वारा दी जाने वाली सर्विस में सबसे बेहतरीन सर्विस है BBPS,जहाँ आप बिल पे करते है , और अगर किसी का बिल कनेक्शन कट हो जाता है तो वो CSC सेंटर पे जा के अपना बिल जमा करा सकता है और तो और CSC सेंटर से बिल जमा होते ही उसका कनेक्शन एक्टिव भी हो जाता है आपको समझाने के लिए हमने एक बिल की फोटो SHARE कर दी है ताकि आपको ज्यादा समझ आये |

CSC BBPS BILL PAY से आप पूरे भारत में कहीं का भी बिल पे कर सकते है ,और एक अच्छा कमीशन प्राप्त कर सकते है आप अब CSC का use ज्यादा से ज्यादा करे ताकि आब भी BBPS के माध्यम से ज्यादा कमीशन कमा सके, धन्यवाद

BBPS Services on Digital Seva Portal

बीबीपीएस एक वन-स्टॉप बिल भुगतान समाधान है जिसमें भुगतान के कई तरीके हैं और भुगतान की तत्काल पुष्टि प्रदान करता है। बीबीपीएस एकल खिड़की के माध्यम से बिजली, दूरसंचार, गैस, डीटीएच, पानी के बिल आदि जैसी विभिन्न बिल संग्रह श्रेणियां भी प्रदान करता है

भाइयो अगर पोस्ट अच्छी लगी हो और आपके काम आये तो आप PLS हमारे सोशल मीडिया अकाउंट पे जा के हमें LIKE,FOLOW और सब्सक्राइब जरुर कर लेना ताकि हम आगे भी ऐसी ही पोस्ट लाते रहे , धन्यवाद