BECOME INDIA POST PAYMENT BANK BC POINT

BECOME INDIA POST PAYMENT BANK BC POINT -India post payment bank bc apply online| post office csp registration form | india post payment bank csp | india post payment bank merchant registration online

INDIA POST PAYMENT BANK LENA KAISE HAI

आज हम बात करेंगे कि इंडिया पोस्ट पेमेंट लेने के लिया क्या क्या करना होता है , और कहाँ से मिलता है और कैसे मिलता है I

अगर आप जन सेवा केंद्र संचालक है या CSC केंद्र चलाते है तो आप INDIA POST PAYMENT BANK KI CSP ले सकते है I

वैसे तो कोई भी ले सकता है जिसके जानकारी कुछ इस प्रकार है :-

  • व्यक्ति सेवानिवृत्त बैंक कर्मचारी, सेवानिवृत्त शिक्षक, सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी और पूर्व सैनिक।
  • इंडिविजुअल पब्लिक कॉल ऑफिस (पीसीओ) ऑपरेटर्स।
  • किराना स्टोर/मेडिकल/उचित मूल्य की दुकानों आदि के व्यक्तिगत मालिक।
  • भारत सरकार (भारत सरकार) / बीमा कंपनियों की लघु बचत योजनाओं के एजेंट,
  • व्यक्तिगत पेट्रोल पंप मालिक।
  • कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) संचालित करने वाले व्यक्ति।
  • ब्राउजिंग सेंटर/भोजनालय चलाने वाले व्यक्ति।
  • अच्छी तरह से संचालित स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के अधिकृत पदाधिकारी जो बैंकों से जुड़े हुए हैं।
  • इसी तरह की अन्य संस्थाएं
  • आपकी दुकान/संस्था ग्रामीण या शहरी क्षेत्रों में होना चाहीए
  • आवेदक के पास कम से कम से (Metric/ Inter /Graduation पास का प्रमाण पत्र होना चाहिए
  • डाक कर्मचारियों की मदद करने वाले family के member पात्र नहीं हैं
  • इसके लिए आवेदक की उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहीए।
  • उसके लिए आवेदक के पास बैंक अकाउंट भी होना चाहिए।

INDIA POST PAYMENT BANK BC हेतु महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स

  • Aadhar Card
  • Pan Card ( पैन कार्ड नही होने के स्थिति में फॉर्म 60 लगाया जा सकता है)
  • Individual Identity Proof
  • Education Certificate (Metric/ Inter /Graduation)
  • CSC Certificate (Optional)
  • Passbook (Current/ Saving) 1st Copy /Account Statement/ Cancel Cheque
  • Electricity Bill
  • Shop Registration
  • Police Character Certificate
  • IIBF Business Correspondence Certificate
  • आपकी दुकान/संस्था की latitude and longitude नंबर
  • Paasport Size Photo
  • Email ID
  • Mobile Number
  • नोट- Any Other Documents भी ब्रांच द्वारा मांगे जा सकते है I

INDIA POST PAYMENT BANK में मिलने वाली सेवाए

  • India Post Payment Bank Account Opening
  • Amount Withdraw
  • Amount Deposit
  • Stamp Sale
  • Any Other Services जो India Post Payment Bank से दिया जा सकता हैI

INDIA POST PAYMENT BANK BC POINT से मिलने वाला COMMISSION

पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी से कमाई कमीशन पर होती है. इसके लिए पोस्ट ऑफिस की तरफ से मिलने वाले प्रोडक्ट और सर्विस दी जाती है. इन सभी सर्विस पर कमीशन दिया जाता है. हलाकि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक मिनी ब्रांच चलाने वाले संचालकों को कितना कमीशन देगा इसकी जानकारी अभी तक ऑफिसियल नही की है लेकिन सरकारी बैंक है तो हम कह सकते है की कमीशन जो भी होगा अच्छा होगा प्राइवेट बैंकों के मुकाबले. इससे अधिक जानकारी आपको विभाग द्वारा मिल सकती हैI

INDIA POST PAYMENT BANK के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करे

  • अगर आप भी इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में रजिस्ट्रेशन करने के लिए योग्यता रखते हैं तो इसमें रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
  • रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक मैंने निचे दे दिया है
  • official website पे जाने के लिए click here पे क्लिक करे I
  • ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने जो है एक नोटिफिकेशन दिखाई देगा जिसमे रजिस्ट्रेशन करने के लिए एक एप्लीकेशन फॉर्म दिया जायेगा

उस एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकाल ले आप चाहे तो नीचे लिंक सेक्शन में दिए गए लिंक से भी डाउनलोड कर सकते हैं

फॉर्म प्रिंट के लिए CLICK HERE

INDIA POST PAYMENT BANK BC RAGISTRATION के बाद कैसे मिलेगा मिनी बैंक

एप्लीकेशन फॉर्म को फिल करने के बाद मांगे गए सारे डाक्यूमेंट्स आपको लगाकर नजदीकी पोस्ट ऑफिस के India Post Payment Bank ब्रांच में जमा करना होगा. उसके बाद ही एप्लीकेशन फॉर्म अप्रूव होने के बाद आपको सीएसपी दे दिया जाएगा जिसके माध्यम से आप अपने दुकान या फिर कोई भी संस्था चलाते हैं उसके अंदर इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक का सीएसपी चला सकते हैं. और अपने कस्टमर को लाभ देकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं

INDIA POST PAYMENT BANK ब्रांच जानने के CLICK HERE पे click करें