CSC RAILWAY ID TICKET BOOKING PROBLEM

CSC RAILWAY REGISTRATION I CSC IRCTC LOGIN PROBLAM I IRCTC REGISTRATION PROBLEM I IRCTC TICKET PROBLEM SOLUTION I CSC RAILWAT TICKET SOLUTION

हेल्लो दोस्तों हमारे ब्लॉग में आपका फिर से स्वागत है,आज हम CSC से जुडी एक बहुत ही अहम जानकारी लेकर आये है , जो भी भाई CSC से जुड़ा है और CSC के द्वारा ही टिकट करता है तो आज हम उसकी IRCTC के द्वारा टिकट न हो पाने की समस्या को दूर करने वाले है I

CSC IRCTC प्रॉब्लम का SOLUTION

अगर आप रेलवे की साईट पे जा के CSC ID डाल कर टिकट करते है तो वहां आपको YOUR ID सस्पेंडेड फॉर टिकट बुकिंग आता है लेकिन अगर आप हमारे द्वारा दिए जानकारी को फ्लो कर लेते है तो आपकी ये प्रॉब्लम भी दूर हो जाएगी और आप पहले जैसे ही टिकट कर पाएंगे

आपको सबसे पहले CSC की रेलवे की साईट https://trainbooking.csccloud.in/ पर जाना है उसके बाद आपको राईट साइड में ऊपर की और लॉग इन का आप्शन दिखाई देगा उसके बाद उसपे क्लिक करके लॉग इन कर लेना है

जैसे ही आप लॉग इन हो जाओगे आपको सर्च आप्शन दिखाई देगा जहाँ से आप पहले जैसे ही आपने DESTINATION POINT डालना है और डेट सलेक्ट करके टिकट बनाना हैI

वैसे इसके बाद का सारा प्रोसेस पहले जैसा ही है बस आपको कस्टमर के सारी डिटेल भरने के बाद CSC की डिजिटल सेवा पोर्टल पर भेजा जाएगा जहाँ आपको पहले FEE कटवानी है I

इसके बाद आपको रेलवे की ऑफिसियल साईट पे भेजा जाएगा जहाँ पे आपको न्यू वाली CSC की रेलवे ID दिखेगी I ध्यान रहे जो पासवर्ड आपने पहले से बनाया था जो रेलवे की ID लॉग इन करते वक़्त डालते थे पासवर्ड वही है ,बस आपको पासवर्ड डालने के बाद OTP डालना है , OTP रेलवे द्वारा उसी मोबाइल नंबर पे SEND होगा जो आपने रेलवे की ID लेते TIME दिया था,अब जैसे ही आप OTP डालोगे आपको सबमिट करना है जैसे ही आप सबमिट करोगे आपका TICKET बनके तैयार हो चूका होगा I

अगर किसी को इसके बाद भी टिकट करने में दिक्कत आती है तो वो CSC को उसकी ऑफिसियल मेल ID helpdesk@csc.gov.in पे भी मेल SEND करके जानकारी ले सकता है I

दोस्तों अगर आपको हमारा ये पोस्ट थोडा भी अच्छा लगा हो तो हमें हमारे सोशल मीडिया लिंक पे जा के प्लीज LIKE,FOLLOW और SUBSCRIBE जरुर कर दे ताकि हम आपसे MOTIVATE होते रहे और आगे भी ऐसे ही पोस्ट डालते रहे , धन्यवाद I