Jeevan Praman Patra Online 2022-Online Jeevan Praman Patra Kaise Banaye

Jeevan Praman Patra Online 2022-Online Jeevan Praman Patra Kaise Banaye| जीवन प्रमाणपत्र ऑनलाइन 2022| जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनाये 2022

Jeevan Praman Patra Online 2022:-हेल्लो दोस्तों आपका हमारे ब्लॉग में फिर से स्वागत है, आज हम पेंशन लाइफ सर्टिफिकेट के बारे में बात करने वाले है

अगर आप एक csc सेंटर चलाते है या साइबर कैफ़े चलाते है तो आज मैं आपके लिए एक बहुत ही बड़ा update लेकर आया हूँ, आजकल csc सेंटर पे बहुत से पेंशनर लाइफ सर्टिफिकेट जमा कराने आ रहे है लेकिन उनका सही तरीके से लाइफ सर्टिफिकेट जमा नही हो पा रहा है,जिसकी वजह से पेंशन रुकी हुई है पेंशनर की,आज हम बताने वाले है की कैसे सबमिट करने पर उन लोगो की पेंशन आगे भी चलती रहेगी |

Online Jeevan Praman Patra Kaise Banaye:-आज हम बात करने वाले है लाइफ सर्टिफिकेट की साईट के द्वारा सॉफ्टवेर को डाउनलोड करने के बाद जीवन प्रमाण को ऑनलाइन जमा करने की,सबसे पहले आपको जीवन प्रमाण की ऑफिसियल वेबसाइट के पेज https://jeevanpramaan.gov.in/package/download  पे जाना है और उसके बाद आपको अपनी ईमेल ID डाल के Captcha कोड इंटर करना है और agree to डाउनलोड करना है,जैसे ही आप agree to डाउनलोड पे क्लिक करोगे आपकी ईमेल id पर एंड्राइड और pc डाउनलोड दोनों आप्शन मिलेगा अपने हिसाब से डाउनलोड कर सकते है |

Android Software का फ़ायदा लेकिन पहले से ज्यादा है अब पहले सिर्फ आप pc या एंड्राइड दोनों केस में सिर्फ फिंगर या आईरिस का USE करके जीवन प्रमाण वेरीफाई करते थे लेकिन अब आप फेस से भी जीवन प्रमाण वेरीफाई कर सकते है,इसके लिए आपको बस गूगल प्ले स्टोर पे जा के Download Face RD Service डाउनलोड का लेना है इससे आप अब कस्टमर का फेस वेरीफाई करके भी उनका जीवन प्रमाण verify कर सकते है |

जीवन प्रमाणपत्र ऑनलाइन 2022:-आप जैसे ही application को अपने सिस्टम में डाउनलोड कर लोगे उसके बाद सबसे पहले सिस्टम आपसे आपका आधार (ओपरेटर का आधार ) जो जीवन प्रमाण का काम करने वाला है मांगेगा आपको अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर डालना है और वेरीफाई कर लेना है,अब आपका जीवन प्रमाण तैयार है लोगो का जीवन प्रमाण वेरीफाई करने के लिए ,अब आप किसी का भी जीवन प्रमाण वेरीफाई कर सकते है जैसे :-

  1. State Governament
  2. Central Government
  3. Defence (Army-Navi-Airforce) etc

जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनाये 2022:-हम बात कर लेते है उनकी जिनका जीवन प्रमाण वेरीफाई नही हो पा रहा है,उसके लिए मैंने इमेज के माध्यम से आपको बताने की कोशिश की है की आप कैसे और कौन-कौन से स्टेप को फॉलो करके जीवन प्रमाण को वेरीफाई कर सकते है |

आप जैसे ही ये सारे स्टेप फॉलो करोगे तो आप सबमिट बटन पे क्लिक करके कस्टमर का फिंगर या आईरिस मशीन का use करके उनकी kyc कर सकते है ,एक बात ध्यान रहे बस की अगर आप दोनों मशीन का use करते है तो आपको जीवन प्रमाण पत्र बनाते वक़्त दोनों में से कोई एक DEVICE एप्लीकेशन OPEN करने से पहले एक को अपने PC से REMOVE कर लेना है नही तो हो सकता है कि कोई भी DEVICE काम न करे |

अब आप जैसे ही सबमिट बटन पे क्लिक करोगे तो आपको BIOMATRIC स्कैन का आप्शन आयगा अब SCAN करके आपको उनका जीवन प्रमाण पत्र print कर लेना है |

भाइयो अगर पोस्ट अच्छी लगी हो और आपके काम आये तो आप PLS हमारे सोशल मीडिया अकाउंट पे जा के हमें LIKE,FOLOW और सब्सक्राइब जरुर कर लेना ताकि हम आगे भी ऐसी ही पोस्ट लाते रहे , धन्यवाद