Pandit Deendayal Upadhyay Rajya Karmchari Cashless Chikitsa Yojna

पण्डित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना|Pandit Deendayal Upadhyay Rajya Karmchari Cashless Chikitsa Yojna|APPLY FOR STATE HEALTH CARD

यह योजना उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक (चिकित्सा परिचर्या) नियमावली, यथासंशोधित 2021, में निहित नियमों के अधीन संचालित होगी। “सरकारी सेवक” की परिभाषा “GO/Guidelines” के अंतर्गत उपलब्ध है।

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी शासनादेश दिनांक 07 जनवरी, 2022 में उत्तर प्रदेश राज्य के सरकारी सेवकों, सेवानिवृत्त सरकारी सेवकों तथा उनके आश्रित परिजनों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा का प्राविधान किया गया है। यह सुविधा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत आबद्ध समस्त निजी चिकित्सालयों तथा सरकारी चिकित्सालयों में उपलब्ध होगी। निजी चिकित्सालयों में प्रत्येक लाभार्थी परिवार को प्रतिवर्ष रूपये-पाॅच लाख तक की कैशलेस चिकित्सा उपलब्ध होगी। जबकि सरकारी चिकित्सा संस्थानों/चिकित्सालयों में बिना किसी वित्तीय सीमा के कैशलेस चिकित्सा उपलब्ध होगी। योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु प्रत्येक पात्र लाभार्थी के पास स्टेट हेल्थ कार्ड उपलब्ध होना अनिवार्य है, जिसकी सहायता से आबद्ध चिकित्सालयों में लाभार्थी की पहचान सुनिश्चित करने के उपरान्त कैशलेस चिकित्सा उपलब्ध हो सकेगी।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना की मुख्य विशेषताएं:-

(1). यह योजना यूपी राज्य सरकार के कर्मचारियों, सेवानिवृत्त राज्य सरकार के कर्मचारियों और उनके आश्रितों को कैशलेस उपचार की सुविधा प्रदान करती है।

(2). आयुष्मान पैनल में शामिल निजी और सरकारी अस्पतालों में कैशलेस इलाज की सुविधा उपलब्ध है।

(3). कैशलेस इलाज आयुष्मान भारत के तहत सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में प्रत्येक लाभार्थी को प्रति परिवार 5 लाख रुपये प्रति वर्ष उपलब्ध है।

(4). आयुष्मान भारत के पैनल में शामिल सरकारी मेडिकल कॉलेजों और सरकारी अस्पतालों में लाभार्थियों को बिना किसी वित्तीय सीमा के कैशलेस इलाज उपलब्ध होगा।

(5). सभी राज्य सरकार के कर्मचारी, सेवानिवृत्त राज्य सरकार के कर्मचारी और उनके आश्रित योजना के तहत कैशलेस उपचार के लिए पात्र हैं।

(6)। सभी राज्य सरकार के कर्मचारियों, सेवानिवृत्त राज्य सरकार के कर्मचारियों और उनके आश्रितों को एक राज्य स्वास्थ्य कार्ड दिया जाएगा।

Pandit Deendayal Upadhyay Rajya Karmchari Cashless Chikitsa Yojna: अगर आप एक CSC संचालक है या साइबर कैफ़े चलाते है तो आप सभी के लिए Pandit Deendayal Upadhyay Rajya Karmchari Cashless Chikitsa Yojna एक नई योजना है जिससे आप फॉर्म को भरके लोगो (पेंशनर) को उनका लाभ दे सकते है और फॉर्म FILL करके पैसे भी कमा सकते है, आज हम आपको STEP BY STEP  पूरा प्रोसेस बताने वाले है जिससे आप फॉर्म को FILL कर पावोगे और डाउनलोड करके भी दे पावोगे, इसलिए आप हमारी पोस्ट को ध्यान से पढ़े ताकि कोई भी स्टेप छुट न जाये,आपको सबसे पहले

Pandit Deendayal Upadhyay Rajya Karmchari Cashless Chikitsa Yojna: की ऑफिसियल साईट पे जाना है।

और APPLY FOR STATE HEALTH कार्ड पे क्लिक करना है, जैसे ही आप क्लिक करोगे आपको कस्टमर का मोबाइल नंबर डालने को बोलेगा  ध्यान रहे आपको वही नंबर डालना है जो आधार कार्ड के साथ जुडा हो नहीं तो फॉर्म FILL नही हो पायेगा, इसके बाद आपको CAPTCHA कोड डालके generate otp पे क्लिक करना है, जैसे ही आप generate otp पे क्लिक करोगे आपको एक popup दिखाई देगा जिसमें बताया गया है की वेतन की डिटेल सातवें आयोग के अनुसार डालना है।

ध्यान रहे आपको कोई भी डिटेल अपने अनुसार नही डालनी है, जो भी डिटेल डाले कस्टमर से बिना पूछे न डाले ।  

Pandit Deendayal Upadhyay Rajya Karmchari Cashless Chikitsa Yojna

जब आप फॉर्म fill करना start करोगे तो आपको दो आप्शन कर्मचारी या पेंशनर दिखाई देगा आपको कस्टमर से उसकी डिटेल पूछ के fill कर लेनी है, अगर वो कर्मचारी है तो उससे उसकी डिटेल जैसे: विभाग का नाम, कार्यालय का  जनपद, डी० डी० ओ०  कोड , वर्तमान  पदनाम, पे-बैंड / लेवेल, कार्यालय का नाम etc.

और अगर वो पेंशनर है तो उससे उसकी डिटेल जैसे: PPO नंबर, बैंक अकाउंट नंबर, IFSC CODE, विभाग का नाम,  ट्रेज़री का जनपद,  ट्रेज़री  कोड, अंतिम  पदनाम, सेवानिवृत्ति के समय पे-बैंड / लेवेल, कार्यालय का नाम ETC

इसके बाद BASIC से आप्शन है जिसे आप कस्टमर से पूछ के बड़ी आसानी से fill कर सकते है अब आपको कस्टमर का फोटो अपलोड कर लेना है जिसका SIZE 20 KB से ज्यादा नही होनी चाहिए अब आपको आगे की डिटेल fill कर लेनी है, इसमें आपको डिपेंडेंट का भी आप्शन दिखाई देगा अगर कोई है तो आप उसकी भी डिटेल fill कर लेनी है,जिसमें उसकी फोटो और आधार की डिटेल आपसे मांगी जाएगी वो डाल देनी है,अब जब फॉर्म पूरा fill हो जायेगा आपको सबमिट पे CLICK करना है और PRINT SUBMIT APPLICATION पे क्लिक करके प्रिंट निकाल लेना है ।

इसके बाद कस्टमर का एप्लीकेशन DDO/CTO को APPROVAL के लिए जायगा जैसे ही आपका (कस्टमर) APPROVAL आ जायेगा आपको SMS के द्वारा मेसेज आ जायगा ।

अब आपको दिए गए लिंक पे जा के  CLICK HERE आपको मोबाइल नंबर डालके OTP लेकर आपको उसका और उसके डिपेंडेंट की ekyc otp के द्वारा कर लेनी है जैसे ही आप ekyc करोगे आपको unique id मेसेज के द्वारा मिल जाएगी अब आप फिर से CLICK HERE  पे जा के सबके हेल्थ कार्ड डाउनलोड कर सकते हो ।

अब आप इस कार्ड का उपयोग निजी/सार्वजनिक अस्पताल में कैशलेस इलाज के लिए उपयोग कर सकते हो

आयुष्मान भारत के तहत पैनलबद्ध अस्पताल के डिटेल जानने के लिए आप दिए गए लिंक पे जा के  सूचीबद्ध अस्पतालों की सूची प्राप्त कर सकते है ।

CLICK HERE

आप दिए गए लिंक पे जा के अपने कार्ड का स्टेटस भी चेक कर सकते है ।

CLICK HERE

कृपया ध्यान दे ये जानकारी केवल और केवल उत्तर प्रदेश के employee और पेंशनर के लिए है ।

भाइयो अगर पोस्ट अच्छी लगी हो और आपके काम आये तो आप PLS हमारे सोशल मीडिया अकाउंट पे जा के हमें LIKE,FOLOW और सब्सक्राइब जरुर कर लेना ताकि हम आगे भी ऐसी ही पोस्ट लाते रहे , धन्यवाद